General Atlantic ने खरीदी Jio Platforms की 1.34% हिस्सेदारी, जानें इस डील से जुड़ी पूरी जानकारी

नई दिल्ली, पीटीआइ। दिग्गज आइटी कंपनी Facebook के बाद अब अमेरिका की निवेश से जुड़ी कंपनी General Atlantic ने Reliance Industries Limited (RIL) की अनुषंगी Jio Platforms की 1.34 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। अमेरिकी कंपनी इसके लिए 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मुकेश अंबानी की कंपनी ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। General Atlantic का यह किसी भी एशियाई कंपनी में सबसे बड़ा निवेश है। Jio Platforms ने चार सप्ताह से भी कम समय में Facebook, Silver Lake Partners, Vista Equity Partners और General Atlantic जैसी दिग्गज कंपनियों से 67,194.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इससे पहले फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये में Jio Platforms में 9.99 फीसद की हिस्सेदारी खरीदी थी। इस सौदे के कुछ ही दिन के भीतर दुनिया के सबसे बड़े टेक इन्वेस्टर Silver Lake ने 5,665.75 करोड़ रुपये में जियो की 1.15 फीसद हिस्सेदारी खरीदी। वहीं, आठ मई को अमेरिका की Vista Equity Partners ने 11,367 करोड़ रुपये में Jio Platforms की 2.32 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *