आज सागर लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए निवाड़ी के जनपद सीईओ हर्ष कुमार खरे को 2 लाख 40 हज़ार रु की रिश्वत लेते उनके शासकीय निवास से गिरफ्तार किया है ।
शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान के एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में चार लाख रिश्वत की मांग की थी जिसके एवज में आज दिनांक 16.06.2020 को सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए । सागर लोकायुक्त की टीम ने की कार्यवाई। अभी जारी है कार्यवाही
