निवाड़ी जनपद सीईओ हर्ष खरे को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने दबोचा

User Rating: Be the first one !

आज सागर लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए निवाड़ी के जनपद सीईओ हर्ष कुमार खरे को 2 लाख 40 हज़ार रु की रिश्वत लेते उनके शासकीय निवास से गिरफ्तार किया है ।
शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान के एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में चार लाख रिश्वत की मांग की थी जिसके एवज में आज दिनांक 16.06.2020 को सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए । सागर लोकायुक्त की टीम ने की कार्यवाई। अभी जारी है कार्यवाही

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *