डॉ राहुल विजयवर्गीय
भौपाल-
2 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पर हुई एफआईआर पर अब सियासत शुरू हो गयी है । आज दिग्विजयसिंह क्राइम ब्रांच पर शिवराज सिंह पर FIR करवाने थाने पहुचे है । उनकी शिकायत है कि शिवराज ने राहुल गांधी का फर्ज़ी vedeo ट्विटर पर पोस्ट किया था जो edited था साथ ही कूटरचित तरीके से बनाया गया था । दो आवेदन थाने मे दिए गए है जिसमे एक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने तथा दूसरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिया गया है । जिसमे आरोप लगाया है कि प्रदेश भर में।कांग्रेसियों पर हो रही FIR पर लगाम लगाई जाए और CM शिवराज पर शीघ्र FIR की जावे अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा । उनके साथ पीसी शर्मा,जयवर्धन सिंह,एन पी प्रजापति सहित वरिष्ठ कांग्रेसी थे ।
BJP ने की क्राइम ब्रांच में कराई।थी FIR
बीजेपी ने इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी. बीजेपी ने शिकायत की थी कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शिवराज का फेक वीडियो वायरल किया था.
कांग्रेस नेता के खिलाफ धारा 465, 501 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया था