भोपाल। बीयू मे कार्यरत अतिथि विद्वानो को मार्च माह के बाद से वेतन नही मिला हे। जिसके कारण इन शिक्षको को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हे। इसी के लिये अतिथि विद्वानो ने रजिस्ट्रार के निवास पर जाकर ज्ञापन दिया।ज्ञापन कर्ताओ द्वारा शोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। रजिस्ट्रार एवं वीसी ने इन शिक्षको के साथ व्यवहार ठीक से नही किया,और उनकी समस्या का बिना निराकरण करे ही उन्हे लौटा दिया। इससे इन अतिथि विद्वानो मे रोष हे। रजिस्ट्रार द्वारा इनसे कहा गया कि आप लोगो को वेतन दे दिया गया हे। और इनका कहना हे हमे मिला नही।
