पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, निकालेगी साइकिल रेली ।कभी शिवराज ने भी विरोध प्रदर्शन मे निकाली थी साइकिल रैली जब केन्द्र मे कांग्रेस सरकार थी।
भोपाल। देश मे पैट्रोल- डीजल के रोजाना बढ़ते दामो को देखते हुये। आम जन पर बहुत असर पड़ रहा हे। जहा एक और आम आदमी कोरोना संकट से जूझ रहा हे वही दीनो दिन पैट्रोल डीजल के बडते दाम से महंगाई बड़ती जा रही हे। जब केन्द्र मे कांग्रेस सरकार थी तब शिवराज सिंह चौहान ने विरोध प्रदर्शन मे साइकिल रेली नकाली थी। दिग्विजय भी शिवराज की राह पर ही चल रहे हे। पहले वीडियो की एफआईआर के बदले एफआईआर और अब साईकिल रेली से विरोध प्रदर्शन ये सब जल्दी ही होने वाले उप चुनाव को देखते हुये किया जा रहा हे। 24 जून को रोशनपुरा से मुख्यमंत्री निवास तक साइकिल रेली जिला कांग्रेस कमेटी एवं दिग्विजय सिंह के नेतृत्व मे निकाली जायेगी।