पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ शिवराज का कड़ा प्रहार ,गुना कलेक्टर और एसपी हटाए गए

User Rating: 1.05 ( 1 votes)
भोपाल। गुना पुलिस द्वारा एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री एस विश्वनाथन आईएएस को गुना कलेक्टर के पद से और श्री तरुण नायक आईपीएस को गुना एसपी के पद से हटा दिया है।

मध्यप्रदेश के गुना जिले में किराए की जमीन पर खेती कर रहे किसान पति-पत्नी ने अतिक्रमण हटनेपर आत्महत्या करने का प्रयास किया था । स्थानीय प्रशासन पुलिस वालों के साथ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे था । परिजनों के मुताबिक परिवार पर तीन लाख रूपये से अधिक का कर्जा है, वो किराए पर खेत लेकर कर्ज की रकम चुकाना चाहते थे ।

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।महिला की हालत नाजुक है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया है. गुना की घटना का गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं ।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *