मुख्यमंत्री शिवराज के सख्त निर्देश निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियो से ज्यादा उपस्थिति न हो, दुकाने रात 8:00 बजे बंद हो

User Rating: 4.65 ( 1 votes)

विजयपथ समाचार 

भोपाल -मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते कोरोना
संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
(Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को कई बड़े
निर्देश जारी किये हैं| भोपाल में बढ़ते कोरोना को लेकर
सीएम ने सख्ती दिखाई गई है। सीएम के आदेश के अनुसार
अब निजी कार्यालयों में 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी आए
तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अभी कोरोना
गया नहीं है, निश्चिंत न हों। पूरी तरह सावधान एवं सजग
रहें। कहीं भी भीड़ न लगाएं। अनावश्यक रूप से घरों से
बाहर न निकलें। अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, फिजिकल
डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अन्य सभी सावधानियां बरतें।
जरा-सी लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में कोरोना की पॉजिटिविटी दर
लगभग 10 प्रतिशत आई है, अतः यहां विशेष सावधानी की
आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि भोपाल में सोमवार से
निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता से संचालित हों तथा
दुकानों के बंद होने का समय रात्रि 10 बजे के स्थान पर 8
बजे किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति
एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह सीमित रूप से मनाए जाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के
मद्देनजर सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह सीमित रूप
से मनाए जाएं तथा उनमें पूरी सतर्कता एवं सावधानी रखी
जाए।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *