राज्यसभा चुनाव मे दिग्विजय कांग्रेस की पहली पसंद, जीत पक्की

भोपाल. राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह के बंगले पर आज मॉक पोल हुआ। क्रास वोटिंग आशंका के चलते पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए 52 की जगह 54 विधायकों को वोट डालने को कह दिया गया। पार्टी की ओर से दावा किया गया कि सभी विधायक एकसाथ हैं। कहीं कोई चूक न हो जाए, इसलिए दो अतिरिक्त विधायकों को दिग्विजय को ही वोट करने को कहा है।

इसके बाद अब राज्यसभा की दो सीटें भाजपा और कांग्रेस की एक सीट पक्की हो गई है। इधर एक दिन पहले पार्टी मीटिंग से गायब रहने वाले 5 विधायक भी पहुंच गए, जबकि कुणाल चौधरी कोरोना संक्रमित होने के कारण नहीं आए। पार्टी ने अपने दोनों उम्मीदवारों में से पहली वरीयता दिग्विजय सिंह को दी है। दूसरी वरीयता फूल सिंह बरैया की है। कांग्रेस के पास कुल विधायकों की संख्या 92 है। राज्यसभा की एक सीट को जीतने के लिए 52 वोटों की जरूरत होगी। पार्टी के 54 विधायकों के दिग्विजय को वोट देना के बाद शेष 38 बचे विधायक बरैया को वोट करेंगे। मॉल पोल में सीनियर नेताओं ने विधायकों को वोट करने के बारे में बताया गया। उन्हें क्या-क्या और कैसे करना है। इसे करके दिखाया गया। इसके बाद सभी नेता एक-एककर वहां से रवाना हो गए। सीनियर नेताओं में सुरेश पचौरी जैसे नेता शामिल रहे| सुबह से ही कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। मुख्य गेट से सिर्फ पार्टी के विधायकों और सीनियर नेताओं को प्रवेश दिया गया। इसके अलावा अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया  गया। सिर्फ कुछ खास लोगों की गाड़ियां बंगले के अंदर तक जा सकीं, अन्य नेताओं को गाड़ी बाहर खड़ी करके पैदल ही अंदर जाना\पहले प्रत्याशी दिग्विजय रहेंगे। दूसरे फूल सिंह बरैया होंगे।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *