भोपाल। राज्य शासन द्वार गुरुवार को जारी आदेश मे अविनाश लवानीया को भोपाल कलेक्टर बनाया गया। कई दिनो से कयास्लगाये जा रहे थे की वरिष्ठ मन्त्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद भोपाल कलेक्टर की कमान संभालेंगे। तरुण पिथोड़े को संचालक नागरिक आपूर्ति ,एम डी. राज्य भण्डार गृह बनाया गया हे।
