कांग्रेस विधायकों को मनाने के लिए एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी राजबाड़ा पंहुचे। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा हाथ जोड़कर कांग्रेसियों से धरना खत्म करने की मांग की गयी थी । सुदर्शन गुप्ता पर धारा बढ़वाने कांग्रेस द्वारा आज दगरना दिया
हैरानी की बात तो ये है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है इसके बावजूद इसके प्रशासन को घुटनों पर बैठकर कांग्रेस नेताओं को मनाना पड़ रहा है
कांग्रेस विधायक के सामने घुटनो के बल बैठे थे एसडीएम ,अब कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस
कांग्रेस नेताओं को धरने से उठाने के लिए घुटनों पर बैठना एसडीएम को पड़ा भारी ,कलेक्टर मनीष सिंह ने एसडीएम राकेश शर्मा को किया कारण बताओ नोटिस जारी । जारी नोटिस में आशय है जनप्रतिनिधियों से इस स्वरूप में चर्चा कार्यपालक मजिस्ट्रेट की पदीय गरिमा एवं प्रशासनिक अनुशासन और आचरण के अनुरूप नहीं इस पर कलेक्टर ने एसडीएम के तरीके को माना मर्यादा के विरुद्ध